Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन-सहवाग को भाया चिदंबरम

Advertiesment
हमें फॉलो करें चेन्नई
आतंक के भय पर काबू पाकर भारत दौरे पर आए इंग्‍लैंड के लिए यहाँ के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुरुवार से शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बल्लों से होने वाली रनों की बारिश को रोकना काफी मुश्किल चुनौती हो सकती है।

इस मैदान पर सचिन और सहवाग दोनों का बल्ला जमकर चला है और वे अब अंग्रेज गेंदबाजों के खिलाफ भी इस सिलसिले को कायम रखने को बेताब होंगे। सचिन ने यहाँ पर आठ टेस्ट मैचों में चार शतकों की मदद से 81.77 के औसत से 736 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन ने यहाँ पर अधिकतम 165 रनों की पारी खेली है।

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सहवाग ने तो यहाँ पर सिर्फ चार मैचों में ही दो शतकों की मदद से 616 रनों का पहाड़ खड़ा कर लिया है। इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 319 रन है, जिसे उन्होंने इसी साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के सशक्त गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बनाया था।

वैसे इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है। दिग्गज ओपनर गावस्कर ने यहाँ पर 12 टेस्ट मैच खेलकर तीन शतक और तीन अर्द्धशतकों की मदद से 59.88 के बेहतरीन औसत से 1018 रन बनाए हैं। उनके ठीक पीछे उनके नजदीकी दोस्त और मध्यक्रम बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ हैं, जिन्होंने 10 टेस्ट मैचों में दो शतक और तीन अर्द्धशतकों की मदद से 785 रन बनाए हैं।

हालाँकि अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए मशहूर वीवीएस लक्ष्मण को इस मैदान पर कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई है। लक्ष्मण ने यहाँ पर अब तक छह टेस्ट मैचों में महज 28.25 के औसत से 226 रन ही बनाए हैं। दूसरी तरफ अपने सुनहरे दौर की तलाश में भटक रहे राहुल द्रविड़ ने सात टेस्ट मैचों में 44.20 के अच्छे औसत से 442 रन बनाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi