Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन से पहली जंग जीत गए शोएब

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन से पहली जंग जीत गए शोएब
गुवाहाटी (वार्ता) , मंगलवार, 6 नवंबर 2007 (11:33 IST)
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच मुकाबले का सभी को इंतजार रहता है और सोमवार को यहाँ भारत और पाकिस्तान के बीच पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शोएब लिटिल मास्टर के खिलाफ पहली निजी जंग तो जीत गए, लेकिन उनकी टीम यह मुकाबला पाँच विकेट से हार गई।

पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण का तुरुप का पत्ता माने जाने वाले शोएब ने जीत के लिए 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सचिन को मात्र चार रन पर आउट कर गहरा झटका दिया, लेकिन उनकी गेंदों पर छूटे कैचों ने मैच को शुरुआत में ही पाकिस्तानी पकड़ में आने से रोक दिया।

शोएब ने 150 किमी प्रतिघंटे के आसपास की रफ्तार से शार्ट गेंदें डालकर सचिन पर दबाव बनाया और फिर उन्हें एक अंदर आती गेंद से पगबाधा कर दिया।

शोएब ने अपने वनडे कॅरियर में पाँचवीं बार सचिन को आउट किया है, जबकि मास्टर-ब्लास्टर को सर्वाधिक नौ-नौ बार आउट करने का श्रेय दक्षिण अफ्रीका के शान पोलाक और श्रीलंका के चामिंडा वास को है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi