Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन-सौरव ने मैच छीना : कॉलिंगवुड

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन-सौरव ने मैच छीना : कॉलिंगवुड
लंदन (भाषा) , गुरुवार, 6 सितम्बर 2007 (21:40 IST)
इंग्लैंड के कप्तान पाल कॉलिंगवुड ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली ने भारत को बेहतरीन शुरुआत देकर उनके हाथ से छठा एकदिवसीय मैच छीन दिया।

कॉलिंगवुड ने छठे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड की दो विकेट की हार के बाद कहा ‍कि उन्होंने जिस तरह से शुरुआत की उससे हम बैकफुट पर आ गये। हमारे खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से भरपूर कोशिश की और मैं उन्हें हार का जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता।

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम ने इस मैच में वापसी का जज्बा दिखाया। इंग्लैंड का स्कोर एक समय पाँच विकेट पर 137 रन था लेकिन ओवेंस शाह (107), ल्यूक राइट (50) और दिमित्री मास्करेनहास ने टीम का स्कोर 316 रन तक पहुँचाया।

कॉलिंगवुड ने कहा हम बहुत दबाव में थे, लेकिन हमने जिस तरह से वापसी की उससे मैं खुश हूँ। ओवेंस ने धमाकेदार पारी खेलकर मैच का रुख का बदल दिया था। जब आप इस तरह की वापसी देखते हो तो कप्तान को काफी खुशी होती है।

कॉलिंगवुड हालाँकि अब वह इस हार को लेकर सिर पीटने के बजाय लॉर्ड्स में भारत को हराने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमें अपना सिर ऊँचा रखना होगा क्योंकि हम जानते हैं कि हमने बहुत अच्छा खेल दिखाया। हमें यह साबित करना होगा कि हम अब भी अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और हम ऐसा वास्तव में कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi