Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सत्य साईं के अंतिम दर्शन पर सचिन फूट पड़े

गावस्कर के आँसू भी छलक पड़े

हमें फॉलो करें सत्य साईं के अंतिम दर्शन पर सचिन फूट पड़े
पुट्टपर्थी , सोमवार, 25 अप्रैल 2011 (17:09 IST)
FILE
तेंडुलकर सत्य साईं बाबा के अनन्य भक्त हैं। रविवार को बाबा के देहावसान की खबर सुनकर सचिन स्तब्ध हो गए थे और आज जब वे बाबा के अंतिम दर्शन के लिए मौन सभा में सम्मिलित हुए तो बहुत ही भावुक हो उठे। वे अपने आँसू रोक नहीं पाए और उनकी आँखों से श्रद्धा सुमन अश्रुओं की धारा बह उठी।

प्रशांति निलयम के साईं कुलवंत हाल में बाबा के पार्थीव देह के समक्ष मौन श्रद्धांजलि के दौरान सचिन बेहद ही भावुक हो उठे। वो कुछ देर बाबा के पार्थिव शरीर के पास रहे जहाँ वे सुबक-सुबक कर रो दिए। सचिन तेंडुलकर का बाबा से बहुत लगाव था। वे बाबा के बहुत करीबी थे। बताया जाता है कि आमतौर पर बाबा किसी को अपने करीब नहीं आने देते थे, लेकिन सचिन तेंडुलकर बाबा के बहुत ही करीब रहे हैं।

तेंडुलकर ने साईं बाबा के निधन के चलते अपना जन्मदिन भी नहीं मनाया। 85 वर्षीय साईं बाबा के शरीर के कई अँगों ने काम करना बंद कर दिया था और उन्होंने कल सुबह अंतिम साँस ली।

प्रशांति निलयम के साईं कुलवंत हाल में यहाँ तेंडुलकर के साथ उनकी पत्नी अंजलि भी आईं। हॉल में प्रवेश करने के बाद तेंडुलकर और उनकी पत्नी की आँखों में आँसू छलक पड़े। सचिन तो काफी देर तक रोते रहे। यह जोड़ा कुछ समय के लिए हाल में बैठने के बाद वे यहाँ से चला गया।

गावस्कर भी बाबा को श्रद्धांजलि देने अपनी पत्नी के साथ यहाँ पहुँचे। गावस्कर की आँखों में आँसू थे और उनकी पत्नी भी सुबक-सुबक के रो रही थीं। गावस्कर भी साईं बाबा के भक्त हैं। साईं बाबा के पार्थिव शरीर को दो दिन के लिए यहाँ रखा गया है ताकि बाबा के लाखों भक्त उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। (भाषा/वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi