Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सरवन की जगह सैमुअल्स

वेस्टइंडीज की कमान गंगा के हाथों में

हमें फॉलो करें सरवन की जगह सैमुअल्स
लंदन (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (12:30 IST)
जमैका के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला में चोटिल कप्तान रामनरेश सरवन की जगह वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है।

हेडिंग्ले में दूसरे टेस्ट में सरवन के कंधे में चोट लगने के बाद टीम की अगुआई करने वाले उप-कप्तान डेरन गंगा को नया कप्तान बनाया गया है।

सैमुअल्स ने 23 टेस्ट में 28 की औसत से रन बनाए हैं। वह हाल में संपन्न विश्व कप में भी खेले थे। सरवन के चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज का एक बल्लेबाज कम हो गया और उसे दूसरे टेस्ट में एक पारी और 283 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी, जो उनके टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार है।

चोटिल होने के कारण वह अब इंग्लैंड दौरे में हिस्सा नहीं ले पाएँगे, जिसके बाद वह बुधवार को स्वदेश लौट गए। गंगा ने कहा चोटिल होना सरवन के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह हमारे लिए एकजुट होकर जीत दर्ज करने का मौका है, जिससे देश को हमारे उपर गर्व है।

उन्होंने कहा उप-कप्तान रहते हुए मैंने कभी इसके (कप्तानी) बारे में नहीं सोचा, लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं और यह मेरे लिए एक मौका है।चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज की टीम 1-0 से पीछे है। तीसरा टेस्ट सात जून से ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi