वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन और इंग्लैंड के ग्रीम स्वान दोनों देशों के बीच पोर्ट स्पेन में सम्पन्न हुई पाँच टेस्ट मैचों की क्रिकेट श्रृंखला के बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी औसत में अव्वल रहे। पाँच मैचों की श्रृंखला वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीत ली।
रामनरेश सरवन ने एक दोहरे शतक और दो शतकों की मदद से 104.33 के सर्वश्रेष्ठ औसत से श्रृंखला में सर्वाधिक 626 रन बनाकर अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान किया। इसी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से उन्हें 'मैन ऑफ द सिरीज' के खिताब से नवाजा गया।
इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान ने 24.05 के सर्वश्रेष्ठ औसत से श्रृंखला में सर्वाधिक 19 विकेट लेकर बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
इंग्लैंड के कप्तान एण्ड्रयू स्ट्रास ने तीन शतकों की बदौलत अपनी टीम की ओर से 67.62 के सर्वश्रेष्ठ औसत से सर्वाधिक 541 रन बनाकर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज की ओर से सुलेमान बेन ने 39.11 के औसत से सर्वाधिक 12 विकेट लिए।