Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान बट्‍ट के गुनाह की सजा भुगतेगी बहन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान बट्ट
कराची , शुक्रवार, 4 नवंबर 2011 (01:09 IST)
स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में लंदन की साउथवर्क क्राउन कोर्ट के जज जेरेमी कुक ने जैसे ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्‍ट को ढाई साल की कड़ी सजा का ऐलान किया, वैस ही बट्‍ट के परिवार में मातम छा गया क्योंकि यही घर कुछ दिन पहले तक शादी की तैयारियों में लगा था।

सलमान बट्‍ट की छोटी बहन की अगले महीने निकाह होने वाला है। तारीख तय हो चुकी थी और सभी तैयारियां अंतिम चरण में थी। बट्‍ट परिवार को उम्मीद थी कि पुख्ता सबूत के अभाव में सलमान लंदन की अदालत द्वारा बरी कर दिया जाएगा लेकिन यह नहीं जानते थे कि नवम्बर महीने की पहली तारीख कहर बनकर पूरे प‍‍रिवार पर टूटने वाली है।

1 नवम्बर को सलमान बट्‍ट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को साउथवर्क क्राउन कोर्ट की ज्यूरी के 12 में से 10 सदस्य दोषी करार चुके थे क्योंकि सट्‍टेबाज मजहर माजिद के साथ बंद हो चुके अखबार 'न्यूज ऑफ वर्ल्ड' के रिपोर्टर के स्टिंग ऑपरेशन के विडियों में साफ जाहिर हो चुका था कि इन क्रिकेटरों ने क्रिकेट को कलंकित किया है।

किकेट इतिहास में यह पहला मौका है जबकि क्रिकेट को कलंकित करने वाले क्रिकेटरों को सजा का ऐलान किया गया है। इतना सब होने के बाद भी सलमान बट्‍ट की बहन अपने भाई को बेकसूर मानती है।

जिस बहन की अगले महीने शादी होने वाली है, उसने कहा कि मेरे भाई को फंसाया गया है। हमें अल्लाह पर पूरा भरोसा है और सच एक ना एक दिन सबके सामने आ जाएगा। सलमान की एक और रिश्तेदार से जब पूछा गया कि क्या आपकी लंदन में सलमान से बात हुई? उसने कहा कि ऐसे हालातों में कैसे बात हो सकती है।

बहरहाल, सलमान बट्‍ट जेल पहुंच चुका है और इससे उसकी बहन के निकाह की तारीख भी आगे बढ़ सकती है। सलमान ऐसा दुर्भाग्यशाली पिता भी है जो अपने तीसरे बच्चे की सूरत ‍देखे बिना सलाखों के पीछे चला गया। 1 नवम्बर को जिस दिन उसे दोषी करार दिया था, उसी दिन उसके घर में तीसरे बेटे का जन्म हुआ था। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi