sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सहवाग 7000 रन पूरे करने वाले छठे भारतीय

Advertiesment
हमें फॉलो करें वीरेंद्र सहवाग
मीरपुर , बुधवार, 13 जनवरी 2010 (18:10 IST)
FILE
टीम इंडिया के ओपनर वीरेंद्र सहवाग एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात हजार रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय सिरीके खिताबी मुकाबले में 42 रन की अपनी पारी का छठा रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। सहवाग अपने 219 वें मैच में इस उपलब्धि पर पहुँचे हैं। उनके अब 219 मैचों से 34.32 की औसत से 7036 रन हो गए हैं, जिसमें 12 शतक और 35 अर्द्धशतक शामिल हैं।

सहवाग ने अपनी 213 वीं पारी में 7000 रन का आँकड़ा छुआ है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह देश के चौथे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने 174 वीं पारी, सचिन तेंडुलकर ने 189 वीं पारी और राहुल द्रविड़ ने 204 वीं पारी में 7000 रन पूरे किए थे।

भारतीय बल्लेबाजों में सहवाग से आगे अब युवराज सिंह (7345 रन), मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378 रन), द्रविड़ (10765 रन) गांगुली (11363 रन) तथा सचिन (17394 रन) हैं।

युवराज के 250 मैच युवराज सिंह ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 250 मैच पूरे कर लिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह छठे भारतीय खिलाडी बन गए हैं। उनसे आगे अब अनिल कुंबले (271 मैच), गांगुली (311मैच), अजहर (334 मैच), द्रविड़ (339 मैच) और सचिन (440 मैच) हैं। युवराज के लिए उनका 250वाँ मैच निराशाजनक रहा और वह खाता खोले बिना चनाका वेलेगेदरा की गेंद पर तिलन समरावीरा को कैच थमा बैठे।

धोनी ने कपिल को पीछे छोडा भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी एकदिवसीय मैचों में कप्तानी करने के मामले में विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़कर देश में चौथे नंबर पर पहुँच गए हैं। धोनी त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में आज जब श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरे तो उनका कप्तानी में यह 75 वाँ मैच था और उन्होंने कपिल (74 मैच) को पीछे छोड़ दिया लेकिन धोनी के लिए यह मैच कुछ निराशाजनक रहा और वह मात्र 14 रन बनाकर आउट हो गए।

कप्तानी करने में धोनी से आगे अब राहुल द्रविड (79 मैच), सौरभ गांगुली (146 मैच) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (174 मैच) हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi