डेक्कन चार्जर्स ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला करते हैं तो टीम आईपीएल में उनकी सेवाओं का भरपूर फायदा उठाएगी।
डेक्कन चार्जर्स के मुख्य कार्यकारी टिम राइट ने कहा कि आईपीएल की किसी अन्य टीम की तरह डेक्कन चार्जर्स भी चाहेगी कि साइमंड्स पहली गेंद से आखिरी गेंद तक क्रीज पर डटे रहें। उनकी उपस्थिति मात्र से ही आईपीएल की किसी भी टीम में मजबूती आ जाएगी।
उल्लेखनीय है कि साइमंड्स को टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक से नदारद रहने के कारण एकदिवसीय टीम से निकाल दिया गया था। उन्होंने इस बैठक में भाग लेना मुनासिब नहीं समझा और मछली पकड़ने चले गए।
इससे नाराज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और टीम के अन्य सदस्यों ने साइमंड्स से उनकी प्राथमिकताओं और प्रतिबद्धताओं के बारे में आत्ममंथन करने को कहा है।
ऐसा माना जा रहा है कि अपनी प्रतिबद्धता पर सवाल उठने से दु:खी साइमंड्स अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं।
राइट ने कहा कि आईपीएल में टीमें पलक पावड़े बिछाए साइमंड्स के स्वागत को तैयार हैं। हम चाहते हैं कि वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान उपलब्ध रहें, लेकिन अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की कीमत पर नहीं।
विस्फोटक बल्लेबाज साइमंड्स आईपीएल की नीलामी में दूसरे सबसे महँगे खिलाड़ी थे। डेक्कन चार्जर्स ने उन्हें 42 लाख डॉलर में खरीदा था।