सितंबर तक फिट हो जाऊँगा-श्रीसंत
नई दिल्ली , गुरुवार, 19 अगस्त 2010 (14:59 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर स्टार तेज गेंदबाज एस श्रीसंत इन दिनों कड़े प्रशिक्षण के दौर से गुजर रहे हैं और उन्होंने आशा जताई कि वे एक सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए फिट हो जाएँगे।अपनी आक्रामक गेंदबाजी के लिए मशहूर श्रीसंत ने ट्विटर पर लिखा कि मेरा प्रशिक्षण बहुत अच्छे तरीके से चल रहा है। मैं शुक्रवार से अपनी गेंदबाजी फिर से शुरू करूँगा। मुझे आशा है कि एक सितंबर तक मैं मैच खेलने के लिए फिट हो जाऊँगा।श्रीसंत ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है और आशा करता हूँ कि ये आगे भी जारी रहेगा। मुझे कुछ अच्छे स्पैल चाहिए और मैं ये जरूर करूँगा। मैं आगे भी अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देता रहूँगा। मैं क्रिकेट से बेइंतहा प्यार करता हूँ।उन्होंने कहा कि शुक्रवार को उनके साथ नेट पर जहीर खान भी साथ होंगे और गेंदबाजी करेंगे। जहीर खान भी चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। कुछ दिनों दिनों पहले ही उन्होंने भी फिर से गेंदबाजी करनी शुरू की है।गौरतलब है कि श्रीसंथ 17 टेस्ट मैचों में 32 के औसत से 60 विकेट ले चुके हैं, जबकि 49 एकदिवसीय क्रिकेट में उनके 34 की औसत से 68 विकेट हैं। (भाषा)