sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सितारों से सुसज्जित दिल्ली का पलड़ा भारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली वीरेन्द्र सहवाग फीरोजशाह कोटला मैदान निसार ट्रॉफी
विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग के नेतृत्व में दिल्ली की मजबूत टीम सोमवार से यहाँ फीरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान की सुई नोर्दन गैस पाइपलाइन लिमिटेड (एसएनजीपीएल) टीम के खिलाफ मोहम्मद निसार ट्रॉफी के लिए चार दिवसीय क्रिकेट मैच में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।

निसार ट्रॉफी भारत और पाकिस्तान की प्रथम श्रेणी चैंपियन टीमों के बीच वार्षिक मुकाबला होता है। पिछले दो संस्करणों में भारतीय टीमें इसमें विजेता रही हैं। वर्ष 2006 में भारतीय चैंपियन टीम उत्तर प्रदेश ने पहले मुकाबले में सियालकोट को 316 रन के बड़े अंतर से हराया था, जबकि 2007 में मुंबई की टीम पाकिस्तान गई थी और पहली पारी की बढ़त के आधार पर ट्राफी जीत लाई थी।

रणजी चैंपियन दिल्ली की टीम में सात ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव है। दूसरी तरफ एसएनजीपीएल टीम में तीन खिलाड़ी कप्तान मोहम्मद हफीज, मिस्बाह उल हक और समीउल्ला खान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

दिल्ली की टीम जहाँ इस मुकाबले में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी और भारत के लिए निसार ट्रॉफी की हैट्रिक बनाने की कोशिश करेगी, वहीं हफीज और उनके खिलाड़ियों को दिल्ली को रोकने के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi