Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुब्रत सहारा का श्रीनिवासन पर प्रहार

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुब्रत सहारा का श्रीनिवासन पर प्रहार
कोलकाता , शनिवार, 1 मार्च 2014 (01:17 IST)
FILE
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजन से अपनी कंपनी के हटने के लिए एन श्रीनिवासन को दोषी ठहराते हुए सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष अपनी प्रतिबद्धता पर कायम नहीं रहे।

राय ने कहा, अतीत में बीसीसीआई के साथ हमारे रिश्ते काफी अच्छे रहे और उसके साथ मैत्री संबंध थे। हम एक साथ काम करते थे। उन्होंने कहा, लेकिन मौजूदा अध्यक्ष (श्रीनिवासन) की मानसिकता अलग थी और वे अपनी प्रतिबद्धता पर कायम नहीं रहे। उनके अंदर झूठा अहं है। इसलिए हम इस रिश्ते को आगे बढ़ाने को लेकर उत्सुक नहीं थे। सहारा ने साथ ही बोर्ड के साथ मतभेद के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से अपनी फ्रेंचाइजी पुणे वॉरियर्स को भी हटा लिया था।

राय ने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व टीम प्रिंसिपल और श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन के कथित तौर पर सट्टेबाजी और फिक्सिंग में शामिल रहने के मुद्दे पर भी बीसीसीआई अध्यक्ष पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, यह मामला उनकी टीम के खिलाफ है लेकिन कुछ नहीं हुआ। क्या अगर किसी अन्य टीम का प्रिंसिपल किसी चीज में शामिल होता तो इस टीम को अब तक बर्खास्‍त कर दिया जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

राय ने कहा, हम ऐसे माहौल में काम नहीं करना चाहते। भारतीय क्रिकेट टीम का सहारा का प्रायोजक औपचारिक रूप से दिसंबर में खत्म हो रहा है। राय ने कहा, बीसीसीआई प्रायोजन के साथ जुड़े रहने की मेरी कोई योजना नहीं है, लेकिन कुछ पुराने लोग और कुछ खिलाड़ी इसे जारी रखने को कह रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi