Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुरक्षा व्यवस्था से मीडिया भी परेशान

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुरक्षा व्यवस्था से मीडिया भी परेशान
मोहाली (वार्ता) , गुरुवार, 8 नवंबर 2007 (16:44 IST)
भारत और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को यहाँ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम के कारण आम लोगों और मीडिया को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्टेडियम जाने वाले सभी मार्गों को लगभग आधा किलोमीटर पहले ही बंद कर दिया गया था और दर्शकों की पाँच जगह सुरक्षा जाँच की गई। हर जगह पुलिस तैनात थी और अंतिम प्रवेश द्वार के पास कैमरों से दर्शकों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी।

सुरक्षा के इंतजाम इतने कड़े थे कि दर्शकों को स्टेडियम में मोबाइल फोन और कलम तक भी अंदर नहीं ले जाने दिया गया।

पुलिस के इस इंतजाम से मीडियाकर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी और उन्हें भी मोबाइल फोन के साथ आगे नहीं जाने दिया गया। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने पुलिस को समझाने की भी कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।

पुलिस ने छायाकारों के साथ भी बदसलूकी की और उनके कैमरे छीनने के प्रयास किए गए। इसके विरोधस्वरूप छायाकारों ने मैच कवरेज का बहिष्कार करने का फैसला किया। मैच शुरू होने तक छायाकारों और पुलिस के बीच सुलह नहीं हो पाई थी, लेकिन बाद में पुलिस अधिकारियों के मध्यस्थता करने के बाद छायाकार मैदान में दाखिल हुए।

ऐसा पहली बार हुआ है कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण मीडियाकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

इस दौरान जब मीडिया के लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने टाल दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi