Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुरक्षा से एकजुटता बढे़गी इंग्लैंड टीम में

Advertiesment
हमें फॉलो करें नासिर हुसैन
पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड टीम के क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत लौटने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि वहां कडे सुरक्षा इंतजामों से खिलाड़ियों में एकजुटता बढ़ेगी।

हुसैन ने यहां के समाचार-पत्र 'डेली मेल' में आज प्रकाशित अपने स्तंभ में लिखा कि मैंने महसूस किया है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत में कड़ी सुरक्षा में ज्यादा एकजुट होकर खेलते हैं।

उन्होंने 2005 की एशेज जीत का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पहले हम भारत दौरे पर थे। वहाँ कड़ी सुरक्षा की वजह से रात में हम होटल से निकल नहीं सकते थे। इससे माइकल वॉन, मार्कस ट्रेस्कोथिक, मैथ्यू होगार्ड और एश्ले जाइल्स जैसे खिलाड़ी एक-दूसरे के करीब आए। इन सब का नतीजा था कि हम ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा एकजुट होकर खेल सके।

उन्होंने कहा कि मौजूदा इंग्लैंड टीम के लिए यह दौरा काफी मुश्किल होगा मगर इससे खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका भी मिलेगा। इंग्लैंड टीम न्यूयॉर्क में आतंकवादी हमलों के तुरंत बाद 2001 में भारत दौरे पर गई थी। वहाँ सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होने के कारण खाली समय हमें होटल में ही गुजारना पड़ा था।

गौरतलब है कि मुंबई में 26 नवंबर को हुए आतंकी हमलों के बाद इंग्लैंड की टीम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला अधूरी छोड़कर स्वदेश लौट गई थी। वह सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट होने के बाद दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत लौटी है, जिसका पहला मैच गुरूवार से चेन्नई में खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi