स्ट्रॉस के शतक से इंग्लैंड को बढ़त
लंदन , शनिवार, 19 मई 2012 (09:27 IST)
कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने पिछली 50 टेस्ट पारियों में दूसरा शतक जड़ते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 16 रन की बढ़त दिला दी। दिन का खेल खत्म होने पर स्ट्रॉस 249 गेंद में 19 चौकों की मदद से 121 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्ट्रॉस ने जोनाथन ट्रॉट (58) के साथ दूसरे विकेट के लिए 147 जबकि केविन पीटरसन (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की जिससे टीम तीन विकेट पर 259 रन बनाने में सफल रही। इयान बेल पांच रन बनाकर स्ट्रॉस का साथ निभा रहे हैं।इससे पहले आज सुबह नौ विकेट पर 243 रन से आगे खेलने उतरे वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे शेनन गैब्रियल का विकेट बिना कोई रन जोड़े ही गंवा दिया। गैब्रियल ने स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर दूसरी स्लिप में ग्रीम स्वान को कैच थमाया।शिवनारायण चंद्रपाल 87 रन बनाकर नाबाद रहे। दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज चंद्रपाल ने चार घंटे से अधिक समय क्रीज पर बिताया और अपनी पारी के दौरान 12 चौके जड़े।इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 72 रन देकर सात विकेट चटकाए। (भाषा)