Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्पीड प्रकरण दुर्भाग्यपूर्ण-डालमिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें जगमोहन डालमिया मैल्कम स्पीड
कोलकाता (वार्ता) , गुरुवार, 1 मई 2008 (23:13 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने गुरुवार को परिषद के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते जो हुआ वह किसी संगठन के लिए शुभ संकेत नहीं है। खासकर आईसीसी के लिए तो एकदम नहीं। आईसीसी अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के बीच हुई घटनाओं से संस्था के पतन के संकेत मिलते हैं। इससे आईसीसी की छवि खराब हुई है।

डालमिया ने कहा कि कुछ मामलों पर स्पीड और मेरे बीच मतभेद हो सकते थे, लेकिन चीजें नियंत्रण से बाहर नहीं जानी चाहिए। सच तो यह है कि विचारों में ऐसे मतभेद हमें एक हल निकालने की ओर ले जाते हैं, जो क्रिकेट के हित में है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हकीकत यह है कि मौजूदा समय में यह खेल अपनी बुलंदियों की ओर अग्रसर है और इसे और आगे ले जाना आईसीसी की जिम्मेदारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi