हमने स्पिनरों को सस्ते में छोड़ दिया- हरभजन सिंह
जोहानसबर्ग , सोमवार, 15 अक्टूबर 2012 (08:29 IST)
चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में लायंस से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने कहा कि स्पिनरों के खिलाफ रन नहीं बना पाना महंगा साबित हुआ।हरभजन ने आठ विकेट से मिली हार के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हमने उनके स्पिनरों के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बनाए। उनके स्पिनर (आरोन फांगिसो) ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन दिए।उन्होंने 41 गेंद में नाबाद 68 रन बनाने वाले लायंस के बल्लेबाज नील मैकेंजी की तारीफ की। इसके साथ ही मिशेल जानसन को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर उतारने के अपने फैसले का भी बचाव दिया।उन्होंने कहा कि मिशेल जानसन हमारी टीम में एकमात्र बाएं हाथ का बल्लेबाज था। लायंस ने हमसे बेहतर खेल दिखाया और हालात की जानकारी होने का उन्हें फायदा मिला। वे इस जीत के हकदार थे। हमें आगे बेहतर क्रिकेट खेलना होगा। हरभजन ने यह भी कहा कि पिच पर ओस थी, लेकिन उन्होंने कहा कि हार के लिये इसे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।वहीं लायंस के कप्तान अल्विरो पीटरसन ने कहा कि पहले पांच छह ओवर मुंबई की टीम हावी थी लेकिन फांगिसो ने हमें मैच में लौटाया। हमने अपनी रणनीति पर बखूबी अमल किया।उन्होंने मैकेंजी और किंटन डिकाक की तारीफ करते हुए कहा कि डिकाक बेहतरीन खिलाड़ी है और गेंद को बखूबी पीटता है। वहीं मैकेंजी एक युवक की तरह खेला। उसने फिर दिखा दिया कि वह कितना बेहतरीन खिलाड़ी है।मैन ऑफ द मैच मैकेंजी ने कहा कि मैं अपने खेल का पूरा मजा ले रहा हूं। डिकाक असाधारण प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उसका भविष्य बहुत उज्जवल है। हम जानते थे कि आज हम जीतेंगे। मैदान पर सचिन तेंडुलकर के कई प्रशंसक मौजूद थे लेकिन जीत अपनी झोली में डालकर अच्छा लगा। (भाषा)