Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हम मजबूत वापसी करेंगे-कुक

हमें फॉलो करें हम मजबूत वापसी करेंगे-कुक
हैदराबाद , शनिवार, 15 अक्टूबर 2011 (16:51 IST)
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने स्वीकार किया कि भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में उनकी टीम को खेल के हर विभाग में मात दी लेकिन उन्हें पांच मैचों की श्रृंखला में मजबूत वापसी का पूरा भरोसा है।

भारत ने शुक्रवार को सात विकेट पर 300 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 36.1 ओवर में 174 रन पर ढेर करके 126 रन से जीत दर्ज की थी। कुक ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमें तीनों विभाग में मात मिली। हमने आखिरी 20 ओवर में 180 के करीब रन दिए। मुझे लगता है कि हमने जितने स्कोर पर उन्हें रोकने की योजना बनाई थी यह उससे 30-40 रन अधिक थे। हमारा क्षेत्ररक्षण भी लचर रहा।’’

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि इस हार से उनके खिलाड़ियों का आत्मविश्वास नहीं डगमगाया है और उनकी टीम मजबूत वापसी करेगी। कुक ने इसके साथ ही कहा कि इन परिस्थितियों में टॉस गंवाना काफी अहम साबित हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘टॉस जीतना महत्वपूर्ण था। हमने देखा कि आखिरी क्षणों में गेंद नीचे रहने लगी थी। हमें इससे सीखना होगा और यह पांच मैचों की श्रृंखला की खूबसूरती भी है।’’

स्पिन गेंदबाजी नहीं खेल पाने की कमजोरी के बारे में कुक ने स्वीकार किया कि यह एक मसला है। उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि यह मसला है। हम अगले दो दिन में इस पर कड़ी मेहनत करेंगे।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi