Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हम यहाँ जीतने आए हैं:पीटरसन

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन बहानों में दिलचस्पी नहीं रखते और उन्हें अपने खिलाड़ियों से पूरी उम्मीद है कि वे भटकावों पर ध्यान न देकर भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

मीडिया में ऐसा कहा जा रहा है कि इस श्रृंखला का परिणाम अब इतना मायने नहीं ज्यादा मायने नहीं रखता क्योंकि इंग्लैंड की टीम अगर टेस्ट श्रृंखला हार भी जाती है तो उसकी बहुत ज्यादा आलोचना नहीं होगी। यह टीम के लिए दोनों तरह से करीब जीत और जीत जैसी स्थिति है क्योंकि आतंक के सामने झुकने के बजाय पीटरसन और उनके खिलाड़ियों ने इस दौरे पर जारी करने की सहमति जतई जिससे उनका रूतबा काफी बढ़ गया है।

इंग्लैंड के कप्तान की हालाँकि इन सब बहानों को पीछे छोड़कर इस श्रृंखला को जीतने में ही दिलचस्पी है। पीटरसन ने प्रेस एसोसिएशन (पीए) से कहा आप कह सकते हो कि हम इस मौके को ँवा नहीं सकते लेकिन यह भी चीजों को नकारात्मक देखने और बहाने बनाने का तरीका है। जो कुछ हुआ उस बारे में मैं किसी तरह के बहाने नहीं चाहता।

उन्होंने कहा मैंने आज सुबह खिलाड़ियों को बता दिया कि इस टेस्ट श्रृंखला के लिए खेलने आना वैसा ही है, जैसे यह इंग्लैंड में ही हो रही है। पीटरसन ने कहा हम सोमवार को भारत आए हमने मंगलवार और बुधवार को अभ्यास किया और अब गुरूवार को शुरुआती टेस्ट खेलेंगे। जो कुछ हुआ वह बीत चुका है हम इसे नियंत्रित नहीं कर सकते लेकिन हम भारत में टेस्ट मैच खेलने के लिए बेहतर स्थिति में है और हमें इसे पेशेवर तरीके से ही खेलना होगा।

एक दिवसीय श्रृंखला में मिली 5-0 की शिकस्त अब भी इंग्लैंड की टीम टीम के दिमाग में ताजा है, जिससे उसके लिए जीत दर्ज करना इतना आसान नहीं होगा और मुंबई में आतंकवादी हमलों के बाद तो अब और भी मुश्किल ही है। पीटरसन हालाँकि क्रिकेट पर ध्यान बनाए रखने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा अब हमारा ध्यान निश्चित रूप से टेस्ट श्रृंखला पर ही है। इस सत्र की शुरूआत हालाँकि इतनी अच्छी नहीं हुई है पिछले छह हफ्तों में काफी कुछ हुआ है और अब फिर से पटरी पर आने और क्रिकेट पर ध्यान लगाने की जरूरत है।

पीटरसन ने कहा अब इस टेस्ट श्रृंखला को जीतना की कोशिश करना ही हमार मुख्य लक्ष्य है और इसके लिए हमें सुनिश्चित करना होगा कि पिछले छह हफ्तों में जो कुछ हुआ हम उसे भुला दें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi