हरियाणा की पंजाब पर रोमांचक जीत
नई दिल्ली , गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014 (22:33 IST)
नई दिल्ली। अनुभवी गेंदबाज जोगिंदर शर्मा की शानदार गेंदबाजी से हरियाणा ने विजय हजारे ट्रॉफी (उत्तर क्षेत्र) सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच में पंजाब को सात रन से पराजित करके चार अंक हासिल किए। जामिया मिलिया ग्राउंड पर खेले गए इस 32 ओवरों के मैच में तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया। हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अवि बारोट के 55 रन की बदौलत आठ विकेट पर 153 रन बनाए। पंजाब के तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी ने 39 रन देकर चार और सिद्धार्थ कौल ने 22 रन देकर दो विकेट लिए। इसके जवाब में पंजाब का शीर्ष क्रम जोगिंदर के सामने बुरी तरह लड़खड़ा गया। जोगिंदर ने 22 रन देकर पांच विकेट लिए। पंजाब का स्कोर एक समय सात विकेट पर 54 रन था। गुरिंदर सिंह (नाबाद 38), गुरकीरत सिंह (31) और गोनी (नाबाद 26) ने पंजाब की उम्मीद बनाए रखी लेकिन आखिर में उसकी टीम 32 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन तक ही पहुंच पाई। जोगिंदर को हर्षल पटेल का भी अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने 31 रन देकर दो विकेट लिए। (भाषा)