Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हर हाल में पाक को हराने पर ध्यान:क्लार्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया
ग्रास आइलेट , गुरुवार, 13 मई 2010 (17:44 IST)
FILE
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि उनकी टीम कड़ी मेहनत के बल पर ट्‍वेंटी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँची है और अब उनका पूरा ध्यान पाकिस्तान को हर हाल में हराकर फाइनल तक पहुँचने पर लगा हुआ है।

क्लार्क ने साथ ही कहा कि अगर खिताबी भिड़ंत इंग्लैंड से होती है तो यह उनके लिए और भी मजेदार होगा लेकिन वह इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है कि फाइनल में विपक्षी कौन होगा बल्कि खिताबी मुकाबले तक पहुँचना उनके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है।

पहली बार विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में कप्तान क्लार्क ने यहाँ संवाददाताओं से कहा 'फिलहाल मेरी दोनों आँखें पाकिस्तान पर जमी हुई हैं। उससे जीतने के बाद ही मैं कुछ भी सोचूँगा।'

वनडे में विश्व खिताब की हैट्रिक लगा चुके चार बार के विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के लिए दनादन क्रिकेट में गत दोनों विश्व कप निराशाजनक रहे लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने गजब का खेल दिखाया है और टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं हारी है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi