Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हार के बावजूद हिम्मत नहीं छोडी़

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोहम्मद अशरफुल क्रिकेट टेस्ट शर्मनाक पराजय
कोलंबो (वार्ता) , गुरुवार, 28 जून 2007 (17:57 IST)
बांग्लादेश के नए कप्तान मोहम्मद अशरफुल श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में गुरुवार को यहाँ शर्मनाक पराजय के बावजूद अपनी टीम के भविष्य को लेकर आश्वस्त दिखाई दिए।

अशरफुल ने बांग्लादेश की एक पारी और 234 रन से हार के बाद कहा कि हम अरसे बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। इस वजह से भी हमारे खिलाड़ी पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके।

बांग्लादेश पहली पारी में सिर्फ 89 रन पर आउट हो गया था, लेकिन दूसरी पारी में उसने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 254 रन स्कोर किए।

अशरफुल ने कहा कि हमारी दूसरी पारी काफी अच्छी रही। इससे जाहिर है कि हम एकाग्र होकर खेलें तो अच्छे गेंदबाजों का भी विश्वसनीय ढंग से सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में हम एक तय रणनीति पर चलते हुए बढिया योग बनाने में सफल रहे। इससे हमारे खिलाड़ी दूसरे और तीसरे टेस्ट में ज्यादा आत्मविश्वास के साथ उतर सकेंगे।

बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर टेस्ट के साथ हमारे खेल में सुधार हो। इस बीच श्रीलंका के कप्तान माहेला जयवर्द्धने अपनी टीम की शानदार जीत से काफी खुश नजर आए। फिर भी उन्होंने कहा कि तीन जुलाई से होने वाले दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के खिलाड़ियों को खेल के हर पहलू में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी में हमारे हर खिलाड़ी ने भरपूर योगदान किया। हमारे गेंदबाजों ने भी अपना रुख हमलावर रखते हुए बांग्लादेश के खिलाड़ियों को परेशान किए रखा।

उन्होंने कहा कि कुल मिला कर हमारी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन मुझे लगता है कि अब भी हमारे प्रदर्शन में सुधार की काफी गुंजाइश है। श्रीलंका के कप्तान ने कहा कि हमारा मैदानी क्षेत्ररक्षण अच्छा रहा मगर हमसे कुछ कैच गिर गए जो चिंता की बात है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi