Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हार के लिए गेंदबाज जिम्मेदार-यूनिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें हार के लिए गेंदबाज जिम्मेदार-यूनिस
डाम्बुला , बुधवार, 16 जून 2010 (09:08 IST)
पाकिस्तानी कोच वकार यूनिस ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में श्रीलंका के हाथों मिली 16 रन की शिकस्त के लिए अपने गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया।

यूनिस ने कहा कि श्रीलंका के सात विकेट पर 160 रन थे, लेकिन इसके बाद हम उन्हें जल्दी आउट नहीं कर सके और हमने काफी रन दे दिए। इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा।

कोच ने शाहिद अफरीदी की 76 गेंद में 109 रन की शतकीय पारी की तारीफ की लेकिन कहा कि टीम में काफी सुधार की जरूरत है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi