Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हार के लिए ट्वेंटी-20 जिम्मेदार-यूसुफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद यूसुफ सिडनी टेस्ट ट्वेंटी20 प्रारूप ऑस्ट्रेलिया
कराची , गुरुवार, 7 जनवरी 2010 (18:41 IST)
विवादों से घिरे पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में मिली शिकस्त के लिए ट्वेंटी-20 प्रारूप को जिम्मेदार ठहराया।

पाकिस्तानी टीम जीत के लिए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में केवल 139 रनों पर सिमट गई थी। यूसुफ को इसमें कोई शक नहीं है कि कुछ खिलाड़ी सिर्फ ट्वेंटी-20 में दिलचस्पी रखते हैं और उनमें टेस्ट मैच की लय की कमी दिखती है।

यूसुफ ने एक टीवी चैनल से कहा कि हमारे पास ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराने का सुनहरा मौका था और हम खराब बल्लेबाजी के कारण इसे गँवा बैठे। मुझे लगता है कि टेस्ट के चौथे दिन 176 रनों का लक्ष्य सिडनी की पिच पर आराम से हासिल किया जा सकता था।

उन्होंने कहा कि मुझे यह लगता है कि ज्यादातर खिलाड़ी सिर्फ ट्वेंटी-20 क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी रखते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट बल्लेबाजों को टेस्ट मैचों में लंबी पारियाँ खेलने की क्षमता को प्रभावित कर रहा है और हमें पाकिस्तान में इस चीज पर ध्यान देने की जरूरत है।

यूसुफ ने टेस्ट मैच से पहले ही चेतावनी दे दी थी कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट पाकिस्तान क्रिकेट को नष्ट कर देगा, क्योंकि बल्लेबाज लुभावने टूर्नामेंटां में खेलकर तेजी से पैसा बना रहे हैं और वे टेस्ट क्रिकेट खेलने की जहमत नहीं उठाना चाहते। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi