क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व विकेटकीपर इयान हिली और बिलिंडा क्लॉर्क को आईसीसी महिला विश्वकप के लिए आधिकारिक एंबेसेडर नामित किया है।
हिली और बिलिंडा विश्वकप आयोजन को प्रमोट करने का काम करेंगे। महिला विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में सात से 22 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
विश्वकप के मैच कैनबरा, बोवरल और न्यूकेस्टल में खेलें जाएँगे। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी और कुल 25 मैच खेले जाएँगे।
ऑस्ट्रेलिया ने 2005 में हुए विश्वकप को जीता था। लेकिन इस बार उसे भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
बिलिंडा ने तीन विश्वकप टूर्नामेंट में देश की कप्तानी समेत चार विश्वकप टूर्नामेंट खेला है, जिसमें 1997 और 2003 में उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप जीता है।
बिलिंडा ने कहा कि मैं इससे बहुत खुश हूँ। महिला विश्वकप को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने का मुझे मौका मिला है। मैं इसे पूरी तन्मयता के साथ पूरा करूँगी। महिला विश्वकप का एक लंबा इतिहास रहा है और आईसीसी के नेतृत्व में निश्चित तौर पर यह टूर्नामेंट विश्वस्तरीय होगा।
उधर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज हिली भी महिला विश्वकप के अंबेसडर बनाए जाने से खुश हैं। हिली महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल रहें हैं।
हिली ने कहा कि महिला क्रिकेट भी पुरुष क्रिकेट जितना ही लोकप्रिय हो सकता है। महिला क्रिकेट में अच्छी खिलाड़ी हैं और उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।