Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हैडन नहीं तोड़ पाए सचिन का रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें हैडन नहीं तोड़ पाए सचिन का रिकॉर्ड
नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 4 जून 2007 (05:51 IST)
विश्व कप 2007 में बेहतरीन बल्लेबाजी से गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हैडन ने भले ही मौजूदा क्रिकेट महाकुंभ का 'गोल्डन बैट' पुरस्कार अपने नाम किया हो, लेकिन एक विश्व कप में सर्वाधिक रन के सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने से वह चूक गए।

मौजूदा विश्व कप में 73.22 की औसत से 659 रन बनाने वाले हैडन को 'गोल्डन बैट' पुरस्कार से नवाजा गया, लेकिन एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले सचिन (2003 विश्व कप में 673 रन) को चुनौती देने के बावजूद वह अंत में सिर्फ 14 रन से चूक गए।

हैडन और एडम गिलक्रिस्ट ने विश्व कप फाइनल में पारी का आगाज करते हुए अपनी टीम को 16वीं बार शतकीय शुरुआत दी और एक दिवसीय मैचों में पहले विकेट के लिए 16 बार शतकीय साझेदारी के सचिन और गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी की।

सचिन और गांगुली अब भारतीय टीम के लिए पारी का आगाज नहीं करते, इसलिए आगामी मैचों में हैडन और गिलक्रिस्ट के पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा।

दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार रहे और ऑस्ट्रेलिया को 1999 विश्व कप खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टीव वॉ के बाद टीम की कप्तानी संभालने वाले रिकी पोंटिंग ने विश्व कप मुकाबलों में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi