Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हैदराबाद में इंग्लैंड को हराने की चुनौती

हमें फॉलो करें हैदराबाद में इंग्लैंड को हराने की चुनौती
हैदराबाद , गुरुवार, 13 अक्टूबर 2011 (11:31 IST)
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लगातार तीन वन-डे हार चुकी टीम इंडिया शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ यहाग होने वाले पहले वन-डे में हार के इस सिलसिले को तोड़ने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।

FILE
इंग्लैंड के खिलाफ भारत उसकी जमीन पर चार टेस्ट, तीन वन-डे और एक ट्वेंटी-20 मैच हारा था। इंग्लैंड ने भारत दौरे पर अपने दोनों अभ्यास मैच बड़ी आसानी से हैदराबाद एकादश को हराकर जीते थे। जोरदार फॉर्म में चल रही इसी इंग्लैंड टीम से भारत की अपेक्षाकृत युवा और अनुभवहीन टीम को पहले वन-डे में लोहा लेना है।

भारत ने इस मैदान पर 2005 से 2009 तक खेले गए तीनों मैच हारे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 16 नवंबर 2005 को भारत को पांच विकेट से, ऑस्ट्रेलिया ने 5 अक्टूबर 2007 को 47 रन से और फिर 5 नवंबर 2009 को भारत को तीन रन से हराया था।

दिलचस्प बात है कि पहले दो मैचों में युवराजसिंह ने शतक बनाए थे लेकिन भारत हार गया था और तीसरे मैच में सचिन तेंडुलकर के शानदार 175 रन के बावजूद भारत को नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था। इस स्टेडियम में भारत के ये दोनों शतकधारी और कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। (वार्ता)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi