Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होबार्ट टेस्ट में पाकिस्तान संकट में

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान होबार्ट टेस्ट रिकी पोंटिंग उपकप्तान माइकल क्लार्क
होबार्ट , शुक्रवार, 15 जनवरी 2010 (12:59 IST)
FILE
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे होबार्ट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 94 रनों तक चार महत्वपूर्ण विकेट गँवा दिए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 519 रनों पर घोषित की।

ऑस्ट्रेलिया के इस पहाड़ जैसे स्कोर में कप्तान रिकी पोंटिंग ने दोहरा शतक जमाया। पोंटिंग 209 रन बनाकर आउट हुए। उपकप्तान माइकल क्लार्क ने भी दानिश कनेरिया की गेंद पर आउट होने से पहले 166 रन बनाए।

webdunia
FILE
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर ने दो-दो विकेट लिए। दानिश कनेरिया ने तीन विकेट लिए, जबकि उमर गुल को एक विकेट मिला।

पाकिस्तान की पहली पारी की शुरुआत ठी रही, लेकिन इमरान फरहत (38) के आउट होते ही खुर्रम मंजूर (0), मोहम्मद यूसुफ (7) और उमर अकमल (8) सस्ते में पैवेलियन लौट गए। यूसुफ और अकमल रन आउट हुए, जबकि फरहम और खुर्रम को पीटर सिडल ने आउट किया। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi