Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

‘गधा’ कहने वाले नासिर हुसैन अब मुसीबत में

हमें फॉलो करें ‘गधा’ कहने वाले नासिर हुसैन अब मुसीबत में
नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 सितम्बर 2011 (19:32 IST)
FILE
भारतीय फील्डरों को ‘गधा’ कहने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के विवादित बयान के कारण मुसीबत में फंस गए हैं और हो सकता है कि आगे उन्हें अपने बयान पर माफी भी मांगना पड़े।

बुधवार को मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए ट्‍वेंटी-20 मैच के दौरान कॉमेंट्री करते हुए नासिर हुसैन ने कहा था कि टीम इंडिया में एक-दो गधे हैं। उनकी इस अभद्र भाषा पर पूर्व क्रिकेटरों और बीसीसीआई ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। बीसीसीआई ने इस बयान को अवांछित करार देते हुए इस पर गौर करने का वादा किया है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड इस बयान को गंभीरता से ले रहा है। शुक्ला ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘हुसैन का बयान पूरी तरह से अवांछित है। खिलाड़ियों के बारे में बोलते समय संयम बरतना चाहिए। हम इस पर गौर कर रहे हैं।’

हुसैन ने यह बयान उस समय दिया जब पार्थिव पटेल ने मुनाफ पटेल की गेंद पर केविन पीटरसन का कैच छोड़ा था। उन्होंने कहा था कि दो टीमों के बीच अंतर क्षेत्ररक्षण का ही होता है। इंग्लैंड अच्छी फील्डिंग करने वाली टीम है। भारत के पास तीन चार अच्छे फील्डर है जबकि एक या दो गधे हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि हुसैन को इसके लिये टीम से माफी मांगनी चाहिए।

अजहर ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘नासिर कप्तान रह चुके हैं। उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। उसे माफी मांगनी चाहिए। खिलाड़ियों को गधा कहना उसके स्तर के खिलाड़ी को शोभा नहीं देता।’

यह पूछने पर कि क्या हुसैन को कमेंटेटरों की पेनल से हटा देना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘मुझे इसके बारे में नहीं पता,लेकिन उसे भारतीय टीम से माफी मांगना चाहिए।’

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज अंशुमन गायकवाड़ ने कहा कि यह बयान गैर जरूरी था। उन्होंने कहा, ‘यह गैर जरूरी बयान है। बीसीसीआई को इस मसले पर गौर करना चाहिए । यह अजीबोगरीब टिप्पणी थी।'

गायकवाड़ ने कहा, ‘उन्हें पता होना चाहिए कि दो दशक पहले इंग्लैंड की टीम कहां थी। उसे पता होना चाहिए कि जब उसने कैरियर शुरू किया तब वह कहां था और खत्म किया, तब वह कहां था।’

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास ने बीसीसीआई से हुसैन के खिलाफ शिकायत करने के लिये कहा ताकि भविष्य में ऐसी बातें ना हों। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi