क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाले इंग्लैंड के ऑल राउंडर क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (फ्रेडी) खुद को ‘हंप्टी-डंप्टी’ जैसा ही मानते हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा ‘द देली न्यूज’ नामक समाचार-पत्र को दिए एक साक्षात्कार के दौरान किया है।
‘द डेली न्यूज’ के अनुसार फ्रेडी को अपने मोटापे का बिलकुल भी डर नहीं है और अपने बढ़ते हुए वजन के बावजूद वे पिज्जा खाने से बाज नहीं आते हैं, इसलिए उनके करीबी दोस्त फ्लिंटॉफ को ‘फैट फ्रैडी’ के नाम से भी बुलाते हैं।
जब फ्लिंटॉफ से पूछा गया कि उन्हें किस बात पर सबसे अधिक हँसी आती है, तो उन्होंने बताया कि उन्हें अपने ‘हंप्टी-डंप्टी’ जैसे डील-डौल पर सबसे अधिक हँसी आती है।
उन्होंने यह भी माना कि पिच पर उनके अनुशासित व्यवहार और प्रदर्शन की एक वजह उनका मोटापा भी है, जिसके कारण कई बार उन्हें अपनी गंभीरता को बनाकर रखना पड़ता है।