Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2015 विश्व कप में अपनी छाप छोड़ना चाहता हूं : यूनिस खान

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्व कप क्रिकेट 2015
कराची , शनिवार, 19 जुलाई 2014 (19:58 IST)
FILE
कराची। पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप 2015 और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं।

यूनिस ने एक साल की अनदेखी के बाद वनडे टीम में वापसी की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने वनडे में खुद के लिए लक्ष्य निर्धारित किए हुए हैं और आगामी महीनों में इस प्रारूप में उन्हें जो मौके मिलेंगे, वह उन्हें भुनाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, आप जिस भी प्रारूप में खेलते हो, उसमें यह महत्वपूर्ण है कि आपको जो मौके मिलें, आप उन्हें भुनाओ। मेरे लिए पाकिस्तान के लिए खेलना सबसे अहम चीज है और इस बार जब भी मुझे वनडे में खेलने का मौका मिलेगा, मैं अपनी छाप छोडूंगा और कुछ लक्ष्य हासिल करूंगा।

यूनिस का कहना है कि जब तक वे वनडे में खुद को साबित नहीं करते, विश्व कप टीम में उनका स्थान सुनिश्चित नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi