Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

43 साल के जेम्स एंडरसन दिखेंगे काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए

लैंकशायर के जरिये काउंटी क्रिकेट में वापसी करेंगे एंडरसन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jimmy anderson

WD Sports Desk

, शनिवार, 11 जनवरी 2025 (17:37 IST)
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अगले सीज़न डिवीजन टू काउंटी चैंपियनशिप में वापसी कर सकते हैं।उन्होने कहा कि लैंकशायर के साथ उनकी बातचीत चल रही है। एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में लॉर्ड्स में वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उन्‍होंने 21 सालों तक इंग्‍लैंड के लिए खेलते हुए 26.45 की औसत से 704 विकेट लिए हैं।

डेली टेलीग्राफ़ के अनुसार एंडरसन ने लैंकशायर के साथ कम से कम एक फ़ाइनल सीज़न खेलने का वादा किया है। क्‍लब के लिये उन्‍होंने 2002 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्‍यू किया। लैंकशायर पिछले सत्र में काउंटी चैंपियनशिप शीर्ष पर नहीं रह सकी, लेकिन एंडरसन ने जून में साउथपोर्ट में नॉटिंघमशायर के ख़‍िलाफ़ अपने एकमात्र मैच में 35 रन देकर सात विकेट लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी स्थायी क्षमता का प्रदर्शन किया था।
उनके 2025 सत्र की शुरुआत से उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिसमें चार से सात अप्रैल तक लैंकशायर के लिए मिडिलसेक्स के ख़‍िलाफ़ लॉर्ड्स में वापसी करेंगे। इस दौरान वह अपनी कोचिंग की भूमिका भी जारी रख सकते हैं। मई में ज़‍िम्बाब्वे के ख़‍िलाफ़ एकमात्र मैच से पहले वह पांच मैचों में खेल सकते हैं। लैंकशायर का पहला घरेलू मैच चैंपियनशिप के दूसरे दौर में ओल्ड ट्रैफ़र्ड में नॉर्थेंटनशायर के ख़‍िलाफ़ होगा, जो 11 अप्रैल से शुरू होगा।

एंडरसन लैंकशायर की सफ़ेद गेंद टीम में भी शामिल हो सकते हैं, हालांकि उन्होंने एक दशक से ज़्यादा समय से टी20 क्रिकेट का कोई भी प्रारूप नहीं खेला है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Wide Ball के नियम बदल सकती है ICC क्रिकेट समिति, शॉन पोलाक ने दी बड़ी जानकारी