Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल 2021 की नीलामी में खरीदे गए इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल 2021 की नीलामी में खरीदे गए इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
, रविवार, 4 अप्रैल 2021 (20:10 IST)
पहले भारतीय क्रिकेट में पैर जमाने के लिए सबसे अच्छा मंच प्रथम श्रेणी क्रिकेट जैसे रणजी और विजय हजारे जैसे टूर्नामेंटो को माना जाता था लेकिन अब यह स्थान आईपीएल ने ले लिया है। आईपीएल में अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया की टी-20 टीम में जगह बनाने वाले ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और टी- नटराजन इसके उदाहरण है।
 
आईपीएल नीलामी में जिन नवोदित खिलाड़ियों को खरीदा गया है उनका खेल देखने और परखने में भारतीय फैंस की दिलचस्पी रहेगी। आईपीएल के इस बड़े मंच पर वह कितना बड़ा पंच मार सकते हैं यह जनता देखना चाहेगी। साथ ही यह भी देखने में दिलचस्पी रखेगी की फ्रैंचाइजी ने जितने रुपए उन पर लगाए हैं वह उसका मैदान पर उसका भुगतान कैसे करते हैं।
 
इसके अलावा कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका करियर अब ढलान पर है। इन खिलाड़ियों के लिए आईपीएल अपने खेल को दिखाने का एक जरिया बन जाता है। वह बताना चाहते हैं कि उनमें अभी भी वह जोश बाकी है।
 
इस कारण आईपीएल 2021 की नीलामी में खरीदे गए इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर- 
webdunia
 1- कृष्णप्पा गौतम- 9.25 करोड़
32 वर्षीय गौतम का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था और चेन्नई सुपर किंग्स ने गौतम को 9.25 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कीमत पर खरीद लिया था। वह आईपीएल में सर्वाधिक मूल्य में खरीदे गए भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। उन्होंने क्रुणाल पंड्या के 2018 के रिकार्ड को पीछे छोड़ा जिन्हें तब मुंबई इंडियन्स ने 8.8 करोड़ रुपये में खरीदा था।
 
गौतम ने अब तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है और उन्होंने टी-20 मुकाबलों में 62 मैचों में 594 रन बनाने के अलावा 41 विकेट लिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि गौतम के आदर्श हरभजन सिंह है और अब उनकी ही भूमिका सीएसके में उन्हें निभानी पड़ेगी। चेन्नई वैसे भी 30 से ज्यादा के खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देता है तो वह मैदान पर जरूर दिखेंगे।
webdunia
2- शाहरुख खान 
तमिलनाडु के आफ स्पिनर शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि उनका आधार मूल्य 20 लाख रुपए था। यहां तक पहुंचने के लिए शाहरुख खान ने काफी संघर्ष किया है।
 
चमड़े के व्यापारी उनके पिता मसूद और उनकी मां लुबना ने उनके सपने पूरे करने में काफी मदद की। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 5 मैच खेलकर उन्होंने 233 रन बनाए हैं, उनके विकटों का खाता खुला नहीं है। यह देखते हुए भी इतनी बड़ी रकम में खरीदा जाना यह बताता है कि शाहरुख में प्रतिभा है। उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी फैंस देखना चाहेंगे।
webdunia
चेतेश्वर पुजारा-
चेन्नई सुपर किंग्स ने चेतेश्वर पुजारा को जब 50 लाख में खरीदा तो सभी फ्रैंचाइजियों ने तालियों से अभिवादन किया था। पुजारा एक क्लासिक टेस्ट बल्लेबाज हैं और वनडे क्रिकेट से 7 साल से दूर हैं यही नहीं उन्होंने एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। 
 
7 साल बाद उन्हें किसी फ्रैंचाइजी ने खरीदा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 30 आईपीएल मैचों में 99.74 के स्ट्राइक रेट और 20.53 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं। वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल चुके हैं।
 
हाल ही में चेतेश्वर पुजारा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह नेट्स में छक्के मारते हुए नजर आ रहे थे। चेतेश्वर पुजारा को कछुए से खरगोश बनते देखना हर क्रिकेट फैंस चाहता है। 
webdunia
केदार जाधव-
कुछ सालों पहले केदार जाधव टीम इंडिया के प्रमुख अस्त्र थे। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में उन्हें समय समय पर कप्तान उपयोग करते थे। फिर उन्होंने एक ही ढर्रे पर गेंदबाजी करना शुरु कर दिया और वह टीम से कब बाहर हो गए पता ही नहीं चला। 
 
इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइज पर ही खरीद लिया। अपने 87 आईपीएल मैचों में केदार ने 23 की औसत से 1141 रन बनाए हैं जिसमें सिर्फ 4 अर्धशतक शामिल हैं।
 
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 
यह हैदराबाद निवासी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नहीं बल्कि केरल के नवोदित बल्लेबाज का नाम है। एक पारी से इनका नाम सभी फैंस की जुबां पर चढ़ गया।
 
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन ने मुंबई के खिलाफ अपना अर्धशतक 20 गेंद में और शतक 37 गेंद में पूरा किया। मैच खत्म होने तक अजरूद्दीन ने 54 गेंदो में 137 रन बना डाले। इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 9 चौके लगाए।
 
इस विकेटकीपर बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मात्र 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में अपनी झोली में डाला। देखना होगा अजहर आईपीएल में भी ऐसी पारी खेल पाते हैं या नहीं। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज अमित मिश्रा ने यह कहा लेग स्पिन के बारे में