Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सरेआम बेइज्जती, पाकिस्तान के 50 क्रिकेटरों ने The Hundred लीग में कराया रजिस्ट्रेशन, एक को भी नहीं मिला खरीदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें सरेआम बेइज्जती, पाकिस्तान के 50 क्रिकेटरों ने The Hundred लीग में कराया रजिस्ट्रेशन, एक को भी नहीं मिला खरीदार

WD Sports Desk

, शनिवार, 15 मार्च 2025 (12:44 IST)
नसीम शाह, सइम अयूब और शादाब खान जैसे पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेटरों को द हंड्रेड लीग (The Hundred) के ड्राफ्ट में कोई खरीदार नहीं मिला जबकि पाकिस्तान के 50 क्रिकेटरों ने नाम दिए थे। पाकिस्तान के 45 पुरूष और पांच महिला क्रिकेटरों के नाम ड्राफ्ट में थे।
 
नसीम (Naseem Shah) और शादाब (Shadab Khan) शीर्ष वर्ग में थे जिसमें कीमत 120000 पाउंड थी जबकि अयूब 78500 पाउंड वाले वर्ग में था।
 
महिला क्रिकेटरों में आलिया रियाज, फातिमा सना, युसरा आमिर, इरम जावेद और जावेरिया रऊफ जैसी खिलाड़ियों के नाम थे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिले।
 
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मालिकों द्वारा द हंड्रेड की टीमों में हिस्सा खरीदना इसकी एक वजह हो सकती है।
 
इस समय 4 आईपीएल टीमों मुंबई इंडियंस (ओवल इंविंसिबल्स), लखनऊ सुपर जाइंट्स (मैनचेस्टर ओरिजिनल्स), सनराइजर्स हैदराबाद (नार्दर्न सुपरचार्जर्स) और दिल्ली कैपिटल्स (सदर्न ब्रेव) की द हंड्रेड टीमों में हिस्सेदारी है। इनके अलावा भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी संजय गोविल ने वेल्श फायर में 50 प्रतिशत हिस्सा ले रखा है।
 
इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटरों का सीमित ओवरों के प्रारूप में खराब फॉर्म भी उनके नहीं खरीदे जाने की वजह है।  (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

होली पर सचिन तेंदुलकर ने युवराज से साथ किया गजब का प्रैंक, रूम में घुसकर टोली के साथ लगाया रंग [VIDEO]