Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पांचवां टेस्ट : चौथे दिन के खेल की प्रमुख 10 बातें

हमें फॉलो करें पांचवां टेस्ट : चौथे दिन के खेल की प्रमुख 10 बातें

अतुल शर्मा

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्ट का चौथा दिन भारतीय टीम के लिए काले साये के समान रहा। इंग्लैंड टीम ने भारतीय खिलाड़ियों पर अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से जमकर कहर बरपाया। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी पारी खेल रहे ओपनर एलेस्टेयर कुक (147) और कप्तान जो रूट (125) के शानदार शतकों की बदौलत भारत के खिलाफ 5वें और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को 8 विकेट खोकर 423 रन बनाने के साथ अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी।
 
 
लेकिन इंग्लैंड से मिले पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने मेहमान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में मात्र 58 रन जोड़कर अपने 3 विकेट गंवा दिए जिससे मेजबान टीम की जीत अब औपचारिकता ही लग रही है। इंग्लैंड ने अपनी भारत के सामने जीत के लिए 464 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है।
 
लेकिन बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों की फिर से वही कहानी रही और चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक उसने 18 ओवरों के खेल में अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए। भारत अभी इंग्लैंड के स्कोर से 406 रन पीछे है और उसके 7 विकेट शेष हैं। बल्लेबाज लोकेश राहुल 46 रन और अजिंक्य रहाणे 10 रन बनाकर नाबाद हैं।
 
जानिए इस मुकाबले की 10 खास बातें...
 
1. एलेस्टेयर कुक ने विदाई टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी कर अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का 33वां शत‍क 210 गेंदों में 8 चौके लगाकर पूरा किया।
 
2. जो रूट ने 27 इनिंग्स के बाद अपने करियर का 14वां शतक पूरा किया और 190 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 125 रनों की शानदार पारी खेली।
 
3. एलेस्टेयर कुक और जो रूट ने तीसरे विकेट के लिए 259 रनों की भागीदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
 
4. इंग्लैंड के खिलाफ हनुमा विहारी ने 37 रन देकर 3 और रवीन्द्र जडेजा ने 179 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद शमी 110 रन की कीमत पर 2 विकेट लेने में सफल रहे।
 
5. भारतीय टीम से एक बार फिर शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा असफल रहे और एंडरसन की गेंद पर धवन मात्र 1 रन और पुजारा बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
 
6. शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा को आउट कर जेम्‍स एंडरसन ने ग्लेन मॅक्ग्राथ के 563 विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
 
7. 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स ने 36 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 37 रन बनाकर इंग्लैंड को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
 
8. भारतीय टीम से बल्लेबाजी कर रहे लोकेश राहुल के नाम इस सीरीज में 14 कैच लेकर नया कीर्तिमान हासिल करने का श्रेय है।
 
9. भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (0) को दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के दस्तानों में कैच करवाया।
 
10. एलेस्टेयर कुक को एक और नई खुशी मिलने वाली है और वे मंगलवार को दूसरी बार पिता बनने वाले हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीवी सिंधू जेबीएल की स्पोर्ट्स ईयरफोन की ब्रांड एम्बेसेडर बनीं