Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया ने पांचवां मैच भी जीता, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 4-1 से जीती

हमें फॉलो करें टीम इंडिया ने पांचवां मैच भी जीता, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 4-1 से जीती
वेलिंगटन , रविवार, 3 फ़रवरी 2019 (15:08 IST)
वेलिंगटन। मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाटी रायडू की 90 रन की शानदार पारी और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (45 रन और दो विकेट) के बेहतरीन हरफनमौला खेल से भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवें और अंतिम वनडे में रविवार को 35 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली।
 
 
भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 49.5 ओवर में 252 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और मेजबान टीम की चुनौती को 44.1 ओवर में 217 रन पर निपटा दिया। भारत ने इस तरह हेमिल्टन में चौथे वनडे में मिली हार का बदला चुकाया और शानदार अंदाज में सीरीज अपने नाम की। 
 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारत की शुरुआत खौफनाक रही और उसने 10वें ओवर तक अपने चार विकेट मात्र 18 रन पर गंवा दिए। रोहित दो, शिखर धवन छह, शुभमन गिल सात और महेंद्र सिंह धोनी एक रन बनाकर आउट हुए। इन हालात में हेमिल्टन का प्रेत भारतीय टीम पर फिर मंडराता दिखाई दे रहा था जहां भारतीय टीम मात्र 92 रन पर लुढ़क गई थी। 
 
लेकिन इसके बाद रायुडू ने 90, विजय शंकर ने 45, केदार जाधव ने 34 और पांड्या ने 45 रन बनाकर भारत को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत ने आखिरी पांच ओवर में चार विकेट गंवाए लेकिन इस दौरान पांड्या के पांच जबरदस्त छक्कों की बदौलत 54 रन भी बटोरे। 
 
रायुडू ने 113 गेंदों पर 90 रन में आठ चौके और चार छक्के लगाए। शंकर ने 64 गेंदों पर 45 रन में चार चौके लगाए। जाधव ने 45 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके लगाए। भारत के सात विकेट 203 रन पर गिर चुके थे और यहां भारत को एक अच्छी पारी की जरूरत थी। पांड्या ने मात्र 22 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 45 रन ठोके और भारत को 252 तक पहुंचाया। पांड्या ने लेग स्पिनर टॉड एस्टल के पारी के 47 वें ओवर में लगातार तीन छक्के मारे। 
 
पांड्या ने 48वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट और 49वें ओवर में जेम्स नीशम पर भी छक्के मारे। पांड्या ने 49वें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट के शानदार कैच पर आउट हुए। भारत ने अंतिम ओवर में दो विकेट गंवाए और उसकी पारी एक गेंद शेष रहते सिमट गई। 
 
भारत को शुरुआत में मैट हेनरी ने दो और बोल्ट ने दो विकेट लेकर झकझोरा। भारत का शीर्ष क्रम एक बार फिर स्विंग लेती गेंदों के सामने संघर्ष करता नजर आया। हेनरी ने रोहित और गिल को आउट किया जबकि पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले बोल्ट ने शिखर और धोनी का शिकार किया। 
 
रायडू ने फिर विजय शंकर के साथ पांचवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने का काम किया। शंकर रन आउट हुए। रायडू ने फिर जाधव के साथ छठे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। हेनरी ने रायडू को शतक से वंचित किया और जाधव का विकेट भी लिया। 
 
पांड्या ने आतिशी पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों के पास कुछ कर दिखाने का मौका रख दिया। पांड्या ने अपने करियर में पांचवीं बार लगातार तीन छक्के उड़ाए। पांड्या की विस्फोटक पारी से ही भारत 252 तक पहुंच सका और उनकी इस पारी ने ही अंत में मैच में सारा अंतर पैदा किया। हेनरी ने 35 रन पर चार विकेट और बोल्ट ने 39 रन पर तीन विकेट लिए। 
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने तीन विकेट 38 रन पर गंवाए और इसके बाद मेजबान टीम मुकाबले में लौटने के लिए संघर्ष करती रही। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दो और पांड्या ने एक विकेट लेकर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विंडीज ने फिर इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी, श्रृंखला जीती