Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में 90 लाख लोगों ने देखा महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मैच

हमें फॉलो करें भारत में 90 लाख लोगों ने देखा महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मैच
, गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (16:36 IST)
दुबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल को भारत में 90 लाख से अधिक लोगों ने देखा जो कि टीवी और डिजीटल प्लेटफार्म पर दर्शकों की संख्या का नया रिकॉर्ड है। 
 
भारत हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था जिसे देखने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर 86,174 दर्शक उपस्थित थे। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टीवी और डिजीटल दर्शकों के आंकड़े गुरुवार को जारी किए जिसके अनुसार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने क्रिकेट प्रेमियों में इस टूर्नामेंट में प्रति खासी दिलचस्पी जगाई। 
 
भारत में यह टूर्नामेंट कुल 5 अरब 40 करोड़ मिनट देखा गया। किसी खास मैच को कितने समय तक कितने लोगों ने देखा, इस आधार पर कुल मिनट के ये आंकड़े तैयार किए गए। 
 
ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से 8 मार्च तक चले टूर्नामेंट में आईसीसी डिजीटल चैनल खूब चला। इन वीडियो को कुल 1 अरब 10 करोड़ बार देखा गया। 
 
इससे यह महिला क्रिकेट में सर्वाधिक देखा जाने वाला टूर्नामेंट बन गया। असल में यह 2019 पुरुष विश्व कप के बाद सर्वाधिक देखा जाने वाला टूर्नामेंट था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid-19 के प्रभाव से उबारने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं खेल : मोर्गन