Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैथ्यू वेड ने नहीं लेने दिया वुड को कैच, आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अब कहां गई खेल भावना, अंग्रेजो' (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Alex Hales

WD Sports Desk

, सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (12:19 IST)
हाल ही में दीप्ति शर्मा के मांकड़िग रनआउट से इंग्लैंड और इंग्लैंड की मीडिया ने खासा बवाल मचाया था। उस वक्त खेल भावना की खासी चर्चा हुई थी।

कल इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया से हुए मैच में एक अहम मोड़ पर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को कैच नहीं लेने दिया।

गेंद हवा में गई और वेड के सिर के ऊपर लहराती रही। लेकिन मार्क वुड उस गेंद को पकड़ नहीं पाए क्योंकि वेड ने उन्हें गेंद तक पहुंचने ही नहीं दिया।

इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि खेल भावना के झंडाबंदार इंग्लैंड के हमारे साथियों को अब क्या हो गया है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने अपने दो सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की मदद से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। हालांकि 250 रनों की ओर बढ़ रही इंग्लैंड टीम सिर्फ 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना पाई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के शानदार 73 रनों की बदौलत 200 रन बनाए, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोए और मैच 8 विकेट से हार गई।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्जुन देसवाल ने पटना पाइरेट्स पर जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-30 से शानदार जीत दिलायी