Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 4 April 2025
webdunia

चैंपियंस ट्रॉफी तक पाकिस्तान का वनडे कोच बना यह पूर्व तेज गेंदबाज

आकिब जावेद बने पाकिस्तान के सीमित ओवर के अंतरिम कोच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Champions Trophy

WD Sports Desk

, मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (12:35 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक आकिब जावेद को सीमित ओवर टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है।पीसीबी की सोमवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि आकिब को चैंपियंस ट्रॉफी तक अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है।पीसीबी ने कहा है कि पाकिस्तान के स्थाई सीमित ओवर कोच की भी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पीसीबी चाहती है 19 फरवरी से नौ मार्च के बीच होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तब तक पाकिस्तान को स्थाई कोच भी मिल जाए।

आज गद्दाफी स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत में पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, “हमने अस्थाई तौर पर आकिब जावेद को सीमित ओवर के कोच का पद संभालने के लिए कहा है। हम नहीं चाहते कि हड़बड़ी में हम किसी ऐसे स्थाई कोच को ले आएं जो टीम के लिए सही न हो। लिहाजा इन तीन महीनों के लिए आकिब इस पद को संभालेंगे। ये केवल सीमित ओवर के लिए है जो अंतरिम तौर पर है। अगले 10-15 दिनों में हम स्थाई प्रमुख कोच के लिए भी खोज शुरू कर देंगे, हमें उम्मीद है कि हमें एक अच्छा कोच मिल जाएगा।”
जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच का पद पर बने रहेंगे और वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम के साथ होंगे। पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा जहां दो टेस्ट मैच, एकदिवसीय सीरीज और एक टी-20 भी खेला जाएगा।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पर्थ टेस्ट से पहले विराट कोहली को लेकर बोले ट्रेविस हेड, कहा उनके पल होंगे लेकिन बहुत ज्यादा नहीं