मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच और क्रिस लिन चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 2 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।
कैंडी में खेले गए सीरीज के फाइनल वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान फिंच की उंगली में चोट लग गई थी जबकि लिन के बाएं कंधे में चोट लग गई है जिसके कारण वे ट्वंटी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियोथैरेपिस्ट डेविड बीकले ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि क्षेत्ररक्षण के दौरान आरोन के दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई है। एक्स-रे में उनके फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है और वे बाकी के दोनों ट्वंटी-20 मैचों में नहीं खेल सकेंगे, वहीं क्रिस के कंधे में चोट लगी है, जब वे ट्रेनिंग कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चोट के कारण दोनों ही खिलाड़ी मैच में नहीं खेल सकेंगे और आगे के उपचार के लिए ब्रिसबेन लौटेंगे, जहां उनकी चोटों की पूरी जांच की जाएगी।
विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड श्रीलंका में ही रहेंगे और लिन की जगह लेंगे जबकि जॉर्ज बैली स्वदेश लौटने से पूर्व पहले ट्वंटी-20 में खेलेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से जीत ली है। (वार्ता)