Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फॉर्म और फिटनेस अच्छी रहने पर 2023 विश्व कप तक खेलना चाहते हैं आरोन फिंच

हमें फॉलो करें फॉर्म और फिटनेस अच्छी रहने पर 2023 विश्व कप तक खेलना चाहते हैं आरोन फिंच
, शनिवार, 11 जनवरी 2020 (15:57 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के कप्तान आरोन फिंच ने 2023 विश्व कप तक खेलना जारी रखने पर निगाहें लगाई हुई हैं और कहा कि अगर उनकी फॉर्म और फिटनेस अच्छी रहती है तो वे अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहेंगे। वर्ष 2023 विश्व कप तक फिंच 37 वर्ष के हो जाएंगे।
फिंच ने 'सिडनी मॉर्निंग हेरॉल्ड' से कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि मैं ऐसा करना चाहूंगा। अभी मैं 33 साल का हूं और मेरा खेल उतना ही अच्छा है कि जितना पहले था। इसलिए 2023 विश्व कप तक खेलना निश्चित रूप से मेरा लक्ष्य है। लेकिन यह फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करता है और अगर यह सही रहती है तो वह इससे कम नहीं चाहेंगे। मैं जानता हूं कि एक बार में एक दौरे पर ही ध्यान लगाना चाहिए लेकिन यही मेरा लक्ष्य है।
 
फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 119 वनडे और 58 टी-20 खेले हैं लेकिन महज 5 टेस्ट ही खेल पाए हैं। लेकिन उन्होंने खेल के पारपंरिक प्रारूप में फिर से खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेजतर्रार अर्द्धशतक के बाद धवन बोले, अब मैं भी दौड़ में शामिल