Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आकाश ने तोड़ा डी'विलियर्स का रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें आकाश ने तोड़ा डी'विलियर्स का रिकॉर्ड
, मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (23:30 IST)
नई दिल्ली। प्रतिभाशाली बल्लेबाज आकाश तोमर ने मात्र 15 गेंदों पर अर्द्धशतक और 30 गेंदों पर शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी'विलियर्स के रिकॉर्ड को यहां 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओमनाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में तोड़ डाला।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के एबी डी'विलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 जनवरी 2015 को  जोहानसबर्ग मैदान पर 16 गेंदों में अर्द्धशतक और 31 गेंदों में शतक लगाया था। आकाश ने 15 गेंदों में  अर्धशतक और 30 गेंदों में शतक जड़ा।
 
आकाश के मात्र 40 गेंदों पर 12 छक्कों और नौ चौकों की सहायता से बने धमाकेदार 122 रनों की बदौलत  भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने शिवाजी कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में रोहतक रोड  जिमखाना को 69 रन से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
 
पहले बल्लेबाजी करते हुए एफसीआई ने निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया।  रोहतक रोड जिमखाना की टीम 40 ओवर में 7 विकेट पर 289 रन ही बना सकी। मुख्य अतिथि मदन खुराना ने  बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आकाश तोमर को प्रदान किया।
 
आकाश तोमर ने अपनी 122 रन की पारी में इस टूर्नामेंट के दो रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। तोमर ने मात्र 15  गेंदों पर अर्द्धशतक लगाया। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड जितेंदर सोलंकी के नाम था जिन्होंने 7 मई 1997 को डीएसग्रुप  की ओर से खेलते हुए इसी मैदान पर 16 गेंदों में अर्द्धशतक बनाया था। तोमर ने मात्र 30 गेंदों में अपना शतक  पूरा किया। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड अमरसिंह के नाम था जिन्होंने 14 अप्रैल 1999 को ख़ालसा कालेज मैदान पर  सहारा एयरलाइन्स से खेलते हुए मात्र 42 गेंदों पर शतक जड़ा था।
 
एफसीआई के 358 रनों के स्कोर में तोमर के अलावा नितिन सैनी 80 नाबाद (सात चौके, 75 गेंदे), पारस  डोगरा (63 रन) और उमंग शर्मा (55 रन) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। रोहतक रोड जिमखाना ने सात विकेट  पर 289 रन बनाए। कुणाल डबास (63 रन) और लव महाजन (50 नाबाद) ने रोहतक रोड के लिए शानदार  बल्लेबाजी की लेकिन बड़ा लक्ष्य अंतत: भारी पड़ा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज ने तोड़े रिकॉर्ड