Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अभिनव मुकुंद की पांच साल बाद टीम इंडिया में वापसी

हमें फॉलो करें अभिनव मुकुंद की पांच साल बाद टीम इंडिया में वापसी
, मंगलवार, 31 जनवरी 2017 (22:46 IST)
नई दिल्ली। तमिलनाडु के ओपनर अभिनव मुकुंद को 9 फरवरी से हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम में पांच साल बाद वापस बुलाया गया है। मुकुंद के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए मंगलवार को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
मुकुंद को पांच साल बाद टेस्ट टीम में शामिल होने का मौका मिला है। बाएं हाथ के बल्लेबाज मुकुंद ने अपने पांच टेस्टों में से आखिरी टेस्ट जुलाई-अगस्त 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ नार्टिंघम में खेला था। 27 वर्षीय  मुकुंद ने अपने पांच टेस्टों में कुल 211 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 62 रन है। मुकुंद ने रणजी सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की थी और बड़ौदा के खिलाफ 100, पंजाब के खिलाफ नाबाद 67, गुजरात के खिलाफ 99 और मुंबई के खिलाफ 122 रन बनाए थे। 
 
मुकुंद ने मंगलवार को चेन्नई में गोवा के खिलाफ दक्षिण क्षेत्र ट्वंटी-20 मुकाबले में नाबाद 68 रन बनाकर तमिलनाडु को नौ विकेट से जीत दिलाई थी। विकेटकीपर बल्लेबाज साहा भी टीम में वापस लौटे हैं। साहा इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में खेले थे लेकिन फिर चोट के कारण शेष तीन मैचों से बाहर रहे थे। इन मैचों में पार्थिव पटेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। साहा ने हाल में नाबाद 203 रन बनाकर शेष भारत को रणजी चैंपियन गुजरात के खिलाफ ईरानी कप में खिताबी जीत दिलाई थी।
 
पार्थिव पटेल को टीम से बाहर किया गया है। हालांकि सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन चयनकर्ताओं ने बार-बार कहा था कि साहा उनकी पहली पसंद विकेटीकपर है। चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी नहीं चुना गया है। शमी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। आखिरी दो टेस्टों में टीम का हिस्सा रहे बल्लेबाज मनीष पांडे को भी बाहर रखा गया है।
 
चयनकर्ताओं ने एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन अभ्यास मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारत ए टीम का चयन किया है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ए टीम का कप्तान बनाया गया है। दोनों टीमें इस प्रकार है-
 
टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, अभिनव मुकुंद और हार्दिक पांड्या। ए टीम- हार्दिक पांड्या (कप्तान), अखिल हेरवदकर, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, ऋषभ पंत, इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, कृष्णप्पा गौथम, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, अशोक डिंडा, मोहम्मद सिराज, राहुल सिंह और बाबा इंद्रजीत। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिंच होंगे ऑस्ट्रेलियाई ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान