Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैच के दौरान भिड़ने वाले अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी अंत में गले मिले

बड़े लक्ष्य पीछा करते समय पावर प्ले का फायदा उठाना जरूरी: अभिषेक

Advertiesment
हमें फॉलो करें abhishek sharma digvesh rathi hindi news

WD Sports Desk

, मंगलवार, 20 मई 2025 (16:30 IST)
लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 20 गेंद में 59 रन की पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को आसान जीत दिलाने में अहम योगदान दिलाने वाले अभिषेक शर्मा ने कहा कि वह लक्ष्य का पीछा करते समय पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करना चाहते थे।अभिषेक की इस पारी से सनराइजर्स ने जीत के लिए मिले 206 रन के लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते चार विकेट गंवा कर जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच अभिषेक ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘अगर हम पहले बल्लेबाजी करते तो मेरी योजना कुछ और होती। जब आप 200 से ज़्यादा रन का पीछा कर रहे होते हैं तो मुझे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अथर्व और मेरे बीच बातचीत हुई कि हम शुरुआती ओवर में संभल कर खेलने के बाद आक्रामक रुख अपनायेंगे। आप अगर किसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से पूछेंगे, तो वे कहेंगे कि लक्ष्य का पीछा करते समय आपको पावरप्ले को अपने पक्ष में करना चाहिये।’’

अपनी पारी में छह छक्के और चार चौके लगाने वाले इस वामहस्त बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ मैं समझता हूं कि अगर मै अच्छा प्रदर्शन करूंगा तो टीम भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर आपको जिम्मेदारी लेनी होती है।’’मैच के दौरान अभिषेक और लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज दिगवेश राठी के बीच नोकझोंक हुई लेकिन इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘हमने मैच के बाद बातचीत की है। अब सब कुछ अच्छा है।’’
सनराइर्स से छह विकेट की हार के साथ एलएसजी प्लेऑफ से बाहर

अभिषेक शर्मा की 20 गेंद में 59 रन की ताबड़तोड़ पारी के बाद हेनरिच क्लासेन (28 गेंद में 47), कामिन्दु मेंडिस ( 21 गेंद में 32 रन पर रिटायर्ड हर्ट) और इशान किशन (28 गेंद में 35 रन) के उपयोगी योगदान से सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में सोमवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को छह विकेट से शिकस्त दी।

इस हार के साथ ही एलएसजी की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी। एलएसजी की यह 12 मैच में सातवीं हार है और टीम 10 अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है। सनराइजर्स 12 मैच में चौथी जीत के साथ आठवें पायदान पर है।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात ने चेस कर डाले 206 रन