Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आबिद और रिजवान के शतक भी नहीं दिला सके पाकिस्तान को जीत, मैक्सवेल 2 रन से चूके शतक

हमें फॉलो करें आबिद और रिजवान के शतक भी नहीं दिला सके पाकिस्तान को जीत, मैक्सवेल 2 रन से चूके शतक
, शनिवार, 30 मार्च 2019 (18:21 IST)
दुबई। ओपनर आबिद अली (112) और मोहम्मद रिजवान (104) के शानदार शतक भी पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में जीत नहीं दिला सके और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह मैच 6 रनों से जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली।
 
ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार 7वीं वनडे जीत है। इससे पहले उसने भारत दौरे पर लगातार 3 वनडे जीते थे। ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल के शानदार 98 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 7 विकेट पर 277 रन बनाए जबकि पाकिस्तान की टीम 8 विकेटों पर 271 रन ही बना सकी। मैक्सवेल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया।
 
आबिद और रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 144 रनों की शानदार साझेदारी की लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद पाकिस्तान की पारी बिखर गई और पाकिस्तान के हाथ से मैच जीतने का सुनहरा मौका निकल गया। आबिद ने 119 गेंदों पर 112 रन में 9 चौके लगाए जबकि रिजवान ने 102 पर 104 रन में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। नाथन कॉल्टर नाइल ने 53 रनों पर 3 विकेट और मार्कस स्टॉयनिस ने 20 रनों पर 2 विकेट लिए।
 
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी में ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 62, मैक्सवेल ने 98 और एलेक्स कैरी ने 55 रन बनाए। मैक्सवेल ने 82 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगे। मैक्सवेल जब अपने शतक से 2 रन दूर थे तो वे रनआउट हो गए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

12वीं एशिया एयरगन चैंपियनशिप में जूनियर निशानेबाजों सरबजोत और ईशा ने जीते स्वर्ण