PAKvsBAN रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश से पहले मैच में 10 विकेटों की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पैनिक बटन दबा दिया है। टीम कल उस ही मैदान पर दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश से फिर भिड़ने वाली है और अपने स्थानीय दर्शकों के सामने सीरीज हारना नहीं चाहेगी। हालांकि इस सीरीज हार को रोकना काफी मुश्किल होगा क्योंकि ऐसा करने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में दूसरा टेस्ट जीतना होगा।
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने पिच को ढंग से नहीं पढ़ा था और उनकी खासी आलोचना भी हुई। इस कारण से टीम ने युवा लेग स्पिनर अबरार अहमद को दूसरे टेस्ट के दल में बुलाया है। गौरतलब है कि पहले टेस्ट के चौथे पांचवे दिन रावलपिंडी की सपाट पिच ने टर्न लिया था लेकिन पाक टीम के पास कोई स्पिनर नहीं था। वहीं बांगलादेश के 2 स्पिन गेंदबाज मेहंदी मिराज हसन और शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 150 रनों का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बल्ले और गेंद से कमाल दिखा चुके आमिर जमाल को चयन के लिए उपलब्ध कराया है। हालांकि उनका अंतिम ग्यारह में उपलब्ध होना इस बात पर निर्भर करेगा कि वह फिट कितने है। अगर वह टीम में शामिल होते हैं तो पाक को एक अतिरिक्त बल्लेबाज की सुविधा भी मिल जाएगी।
वहीं एक और स्पिन गेंदबाज कमरान गुलाम को भी टीम में शामिल किया गया है।इन तीनों में से अंतिम ग्यारह में शामिल होने की सबसे ज्यादा संभावना अबरार अहमद की है। उनके स्थान पर 1 तेज गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ेगा और वह संभवत मोहम्मद अली हो सकते हैं। अगर टीम को आमिर जमाल को टीम में शामिल करना है तो शाहीन अफरीदी और नसीम शाह में से किसी एक गेंदबाज को बैठाना पड़ सकता है।