Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट कोहली को इस दिग्गज एक्टर ने कहा दुनिया का सबसे घमंडी और बदतमीज क्रिकेटर

Advertiesment
हमें फॉलो करें विराट कोहली को इस दिग्गज एक्टर ने कहा दुनिया का सबसे घमंडी और बदतमीज क्रिकेटर
, मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (11:06 IST)
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की आलोचना की है। विराट कोहली के व्यवहार को लेकर शाह ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली है।


शाह ने फेसबुक पर लिखा कि विराट कोहली न केवल दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्‍लेबाज हैं, बल्कि सबसे बदतमीज खिलाड़ी भी हैं। क्रिकेट की उनकी काबिलियत उनके घमंड और बुरे व्यवहार के आगे फीकी पड़ जाती है और मेरा इस देश को छोड़ने का कोई मन नहीं है। सोशल मीडिया पर इस बयान के बाद तहलका मच गया है।

शाह ने अपनी पोस्‍ट के जरिए कोहली के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्‍होंने विदेशी क्रिकेटर्स को पसंद करने वाले प्रशंसक को देश छोड़ जाने को कहा था। कोहली ने एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक प्रशंसक के कमेंट पर यह बयान दिया था।
webdunia
प्रशंसक ने कहा था कि उसे भारत के वर्तमान क्रिकेटर्स से ज्‍यादा इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाड़ी पसंद हैं। कोहली के बयान की बाद में खूब आलोचना हुई थी।
 
सोशल मीडिया पर शाह की पोस्ट को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ लोगों ने इस पोस्‍ट का समर्थन किया जबकि कुछ ने इस पर आपत्ति ली है। कुछ यूजर ने कोहली को बदतमीज कहने पर शाह को घेरा, जबकि कुछ ने कोहली का पक्ष लेते हुए कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया को हराने के लिए इस तरह की आक्रामकता की आवश्यकता होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पर्थ टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हराया