Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया के लचर बल्लेबाजी क्रम को लेकर चिंता में एडम गिलक्रिस्ट, दी यह सलाह

एडम गिलक्रिस्ट की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को टिककर खेलने की सलाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया के लचर बल्लेबाजी क्रम को लेकर चिंता में एडम गिलक्रिस्ट, दी यह सलाह

WD Sports Desk

, मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (15:29 IST)
दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने रन बनाने के लिए जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सलाह दी है कि वे यहां गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खतरे को कम करने के लिए अधिक समय तक क्रीज पर टिके रहें।

उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को टीम में बनाए रखने का भी समर्थन किया।स्टीव स्मिथ और लाबुशेन सहित ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज पहले टेस्ट में नहीं चल पाए थे जिसे भारत ने 295 रन से जीता था। दोनों टीमों के बीच दूसरा दिन रात्रि टेस्ट मैच शुक्रवार से यहां खेला जाएगा।


नाइन्स वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स के अनुसार गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘मार्नस पर ऐसा करने (क्रीज पर टिके रहने) की जिम्मेदारी थी और उन्होंने 50 से अधिक गेंदों का सामना करके अच्छा प्रयास किया। अगर आप टेस्ट पारी में 50 से अधिक गेंद का सामना करते हैं तो आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’
webdunia

उन्होंने कहा,‘‘वह रन बनाने का तरीका नहीं ढूंढ पाया और संभवत: ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी अब सामूहिक रूप से ऐसा प्रयास करना चाहेंगे। इससे जोखिम पैदा होगा लेकिन जोखिम लेकर ही आप सफल हो सकते हैं।’’


लाबुशेन पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं लेकिन गिलक्रिस्ट ने उन्हें टीम में बनाए रखने का समर्थन किया।उन्होंने कहा,‘‘उन्हें यह याद दिलाने की जरूरत है कि वह बेहद कुशल बल्लेबाज हैं। मुझे यकीन है कि उनके आस-पास के लोग पहले से ही ऐसा कर रहे होंगे। उन्हें अपने अभ्यास पर भरोसा करना होगा।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Birthday Special: मिताली जिस नाम के कारण महिला क्रिकेट मुख्यधारा में आया