Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल में खेलना एक विशेष अनुभव: जंपा

हमें फॉलो करें आईपीएल में खेलना एक विशेष अनुभव: जंपा
विशाखापत्तनम , बुधवार, 11 मई 2016 (11:41 IST)
विशाखापत्तनम। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की ओर से खेल रहे आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा ने आईपीएल में खेलने को विशेष अनुभव बताया है।
 
जंपा ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने ट्वंटी-20 कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 19 रन देकर छह विकेट झटके और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि पुणे को इस नजदीकी मुकाबले में चार रन से हार का सामना करना पड़ा।
 
मैच के बाद जंपा ने कहा, 'मेरा यह प्रदर्शन खराब नहीं था। हालांकि मैच का फैसला निराशाजनक रहा। मैच में हमेशा दबाव रहता है और बल्‍लेबाज तगड़ा प्रहार करने की कोशिश करते हैं। लेग स्पिनर्स हमेशा मैच में बने रहते हैं।'
 
24 वर्षीय जंपा ने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी द्वारा उन्हें आखिरी ओवर दिए जाने के बारे में कहा कि धोनी ने गेंद उठाकर आखिरी ओवर करने के लिए मुझे थमा दी। उन्‍होंने मुझसे कहा कि दीपक हुडा लेग साइड में तगड़ा शॉट घुमाते हैं इसलिए आप उसे ऑफ साइड में गेंद फेंकिएगा। यह योजना कारगर साबित हुई।
 
ऑॅस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने कहा कि आईपीएल में खेलना एक अलग अनुभव है। यह हमारे लिए कड़ा सत्र बीत रहा है लेकिन कोच फ्लेमिंग सभी को साथ लेकर चल रहे हैं।
 
विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आखिरी ओवर करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि मैंने भारत के लिए कई आखिरी ओवर किए। धोनी ने एक शानदार शॉट जमाया लेकिन अगली ही गेंद पर मैंने उन्‍हें बाउंसर डालकर हैरान कर दिया। अगर हमारे खिलाड़ी चोटिल नहीं हुए तो टूर्नामेंट में काफी आगे जा सकते हैं। हमारी टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर के बारे में अच्‍छी बात यह है कि वह खिलाड़ियों में विश्‍वास जगाते हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी बोले, हार को पचा पाना बेहद मुश्किल