Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम से रोहित को जगह, उमेश, जडेजा पहले टेस्ट से बाहर

हमें फॉलो करें एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम से रोहित को जगह, उमेश, जडेजा पहले टेस्ट से बाहर
, बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (13:58 IST)
एडिलेड। भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल में गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी जिसमें सीमित ओवर विशेषज्ञ रोहित शर्मा को जगह दी गई है जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बाहर रखा गया है।


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्टों की सीरीज की पूर्व संध्या पर बुधवार को यहां एडिलेड ओवल में ही भारत की 12 सदस्यीय टीम घोषित की गई। वनडे टीम में उपकप्तान रोहित को बल्लेबाजी क्रम में जगह दी गई है जबकि जडेजा और उमेश को जगह नहीं मिली है। रोहित के अलावा हनुमा विहारी को भी अंतिम एकादश में जगह मिली है। 
 
टीम चयन से माना जा रहा है कि भारतीय टीम मजबूत बल्लेबाजी क्रम पर अधिक भरोसा कर रहा है और यही कारण है कि इस बार पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के सिद्धांत से हटकर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टीम में जगह नहीं दी गई है और टीम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एकमात्र स्पिनर हैं। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India vs Australia 1st Test : एडिलेड में टीम इंडिया की जीत की राह हो सकती है आसान?